सिर कुचली लाश के मामले का खुलासा हो गया।
उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ौद में अज्ञात युवक की सिर कुचली लाश पुलिस ने बरामद की थी। मृतक की शिनाख्त के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई जिसमें 3 बदमाशों को पकड़कर पूछताछ की तो हत्या के मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि लखन पिता सुरेन्द्र राठौर 22 वर्ष निवासी बिछड़ौद की गुरूवार सुबह सिर कुचली लाश बरामद की थी।
मामले में हत्या का केस दर्ज कर परिजनों से पूछताछ की गई जिसमें सामने आया था कि लखन कुछ समय पहले तक यूको बैंक में काम करता था।
जांच के दौरान पुलिस ने गांव में ही रहने वाले लखन के 3 दोस्तों को शंका के चलते पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि उक्त दोस्त लखन से 50 हजार रुपये मांग रहे थे इसी विवाद के चलते तीनों ने पत्थर से सिर कुचलकर लखन की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।