महिला से बात करने से मना किया तो युवक को ईंट मारी, घायल
महिला से बात करने से मना करने की बात को लेकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसे ईंट मारकर एक व्यक्ति ने घायल कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया पंवासा िनवासी 32 वर्षीय राहुल पिता सतीशचंद्र श्रीवास्तव के परिवार की महिला से एक व्यक्ति बात कर रहा था। इस दौरान राहुल महिला को समझा रहा था, तभी सोनू निवासी टटवाल किराना के पास ने राहुल को अपशब्द कहने लगा। राहुल ने जब उसे अपशब्द कहने से मना किया तो सोनू ने मारपीट कर राहुल को ईंट मार दी। इससे राहुल घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।