एक दिन पहले हुए झगड़े की बात पर युवक के साथ मारपीट की
उज्जैन | एक दिन पहले हुए झगड़े की बात पर एक युवक के साथ मारपीट हुई। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया जबरन कॉलोनी, नीलगंगा निवासी सुरेश डामोर का क्षेत्र में ही रहने वाले राहुल पिता अखरु डामोर से विवाद हुआ था। एक दिन पुराने झगड़े की बात को लेकर राहुल ने सुरेश के रिश्तेदार बहादुर पिता मांगीलाल के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।