top header advertisement
Home - उज्जैन << कार चालक ने एक्टिवा को टक्कर मारी, महिला घायल

कार चालक ने एक्टिवा को टक्कर मारी, महिला घायल


उज्जैन | अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहनों की टक्कर लगने से चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया हाटकेश्वर विहार कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय लोरिता पति चंद्रेश चौहान की एक्टिवा को तिरुपति डायमंड कॉलोनी के गेट के सामने सांवराखेड़ी पर कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे लोरिता घायल हो गईं। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर, नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया ग्राम बकानिया थाना घट्टिया के राजाराम पिता अंबाराम पंवार की बाइक को ग्राम रामवासा से निनोरा टोल प्लाजा के बीच कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे वे घायल हो गए। सागर के ग्राम सहरी रहली के वीरेंद्र पिता जाहरसिंह ठाकुर को उज्जैन-इंदौर रोड पर शनि मंदिर तिराहा के पास बाइक चालक ने टक्कर मार घायल कर दिया।

Leave a reply