top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण

महिला-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण


स्वास्थ्य विभाग ने 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के 3 हजार से ज्यादा महिला-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कई तरह की जांचें हुई, जिसमें िवशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पता किया कि 60 प्लस वाले महिला व पुरुष वर्तमान में किस तरह की तकलीफ से पीड़ित हैं। ज्यादातर महिलाएं डायबिटीज तो पुरुष हाईपरटेंशन के शिकार पाए गए। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने कहा कि आगे और ज्यादा बीमारियों की जकड़न से बचाव का एकमात्र उपाय मेडिटेशन व डाइट चार्ट है, यही सेहत को ठीक रखने में मदद कर सकता है।

पूरे जिले में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर ये पता लगाने का प्रयास किया है कि वर्तमान में सीनियर सिटीजन को किस तरह की तकलीफें ज्यादा है। बतौर उदाहरण पूरे जिले में जांच शिविरों में डायबिटीज के 154 मरीज पाए गए। पुरुष 70 जबकि 84 महिला डायबिटीज से ग्रस्त मिली। इसी तरह 135 मरीजों की जांच में महिलाओं की अपेक्षा 72 पुरुष हाइपरटेंशन के शिकार निकले। हार्ट प्रॉब्लम भी महिलाओं में ज्यादा पाई गई।

आंख व दांत की समस्या पुरुषों में ज्यादा आंख से संबंधित 120 की जांच में महिलाएं 52 जबकि 68 पुरुष रहे, जिन्हें आंख संबंधी तकलीफ है। दांतों के 25 मरीज रहे, इनमें महिलाएं मात्र 7 जबकि पुरुषों की संख्या 18 रही। हड्डियों संबंधी तकलीफ में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का प्रतिशत 10 प्रतिशत अधिक रहा।

Leave a reply