गंभीर डेम का गहरीकरण शुरू
जिले के गंभीर डेम की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए गहरीकरण का काम गुरुवार से शुरू कर दिया है। अंबोदिया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीणा द्वारा विधिवत पूजा, अर्चना कर गहरीकरण का शुभारंभ किया गया। यह काम 15 जून तक निरंतर जारी रहेगा।
पिछले साल गंभीर बांध से लगभग 15,000 क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली गई थी। इस वर्ष भी लगभग 15,000 क्यूबिक मीटर ही मिट्टी निकाली जाएगी। इससे मानना है कि शहर में गहराते जलसंकट से निजात मिल सकेगी। गहरीकरण की शुरुआत गंभीर डेम के पास बने रेस्ट हाउस के पीछे से की गई। इससे निकलने वाली मिट्टी जनपद पंचायत उज्जैन और जनपद पंचायत घट्टिया द्वारा किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा निकाली गई मिट्टी रिकॉर्ड का संधारण किया जाएगा।
4 जेसीबी, डंपर और 25 ट्रैक्टर ट्रॉली लगाए गहरीकरण के लिए नोडल एजेंसी जल संसाधन विभाग को बनाया गया है। इनके द्वारा गहरीकरण के लिए उपयुक्त स्थानों का चिह्नांकन किया गया है, जहां से गाद निकाली जाएगी। गहरीकरण के लिए खनिज विभाग द्वारा नगर निगम, एमपीआरडीसी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से समन्वय कर जेसीबी, पोकलेन, डंपर वाहन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसमें 4 जेसीबी, डंपर, 25 ट्रैक्टर ट्राली लगेगी। अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन ग्रामीण और अनुविभागीय अधिकारी घट्टिया गहरीकरण कार्य की लगातार मॉनीटरिंग करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि जल संसाधन विभाग द्वारा चिह्नित किए गए स्थान से ही गहरीकरण का कार्य हो।