एनएसयूआई ने सीबीआई का पुतला जलाया
चौड़ीकरण के लिए शहर में पहली बार गुरुवार को प्रभावी कार्रवाई देखने को मिली। पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम संसाधनों के साथ तड़के 4 बजे केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग पर पहुंच गई। उद्देश्य चौड़ीकरण की जद में आने वाले 23 धार्मिक स्थलों को हटाने व िशफ्ट करने का था। टीम ने पौने दो किमी लंबे इस मार्ग पर 15 स्थानों पर मोर्चा संभाला। 5.30 बजे धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापकों-पुजारियाें के दरवाजे खटखटा दिए। बोले कि उठो पूजा कर दो धार्मिक स्थल हटाया जाना है।
टीम में पुलिस फोर्स, जेसीबी-पोकलेन और मैनुअल गैंग तो थी ही साथ ही नारियल-अगरबत्ती, मिठाई व हार-फूल आदि पूजन सामग्री साथ लेकर चलने वाले कर्मचारियों की टोली भी। यानी पूरी व्यवस्था थी, पूजन पाठ करवाकर धार्मिक स्थल के प्रभावित हिस्से को हटाने व मूर्ति की अन्यत्र स्थापना करवाने की। सुबह करीब 7 बजे केडी गेट और इमली तिराहा मार्ग के दोनों छोर से कार्रवाई शुरू की गई। रात 8 बजे तक 14 घंटे में संयुक्त टीम ने जनता की मदद से 17 से अधिक धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई की।
खास बात यह रही कि व्यवस्थापक-पुजारी- समाजजन- ट्रस्टी ने स्वयं आगे आकर कार्रवाई में मदद की। दिनभर की इस कार्रवाई के दौरान निगमायुक्त आशीष पाठक, एडीएम अनुकुल जैन, एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग, एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर, तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, जितेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्रसिंह जादौन आदि सहित करीब 75 अधिकारी-कर्मचारियों का अमला मौजूद रहा।