top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में 7 साल बाद 45 डिग्री पर पहुंचा तापमान

उज्जैन में 7 साल बाद 45 डिग्री पर पहुंचा तापमान


घट्टिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिछड़ौद में 22 वर्षीय युवक की पत्थरो से पीटकर हत्या कर दी गई। युवक शव गाँव के बाहर सुलिया रोड पर मिलने की सुचना पर घट्टिया थाना पुलिस और उज्जैन से एडिशनल एसपी नितेश भार्गव भी मौके पर पहुंचे। बताया गया की युवक बैंक में काम करता था।

बिछड़ोद के रहने वाले लखन राठौर की लाश गुरुवार सुबह मिलने की सुचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस को पता लगा कि लखन यूको बैंक में काम करता था। उसकी बुधवार- गुरुवार को दरमियानी रात को अज्ञात ने पत्थरो से पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद व्यापारियों ने संपूर्ण रूप से व्यापार- व्यवसाय बंद रखें। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, डीएसपी भारतसिंह यादव सहित पुलिस थाना घट्टिया का दलबल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। इसी दरमियान मौके पर एसटीएफ डॉग स्कॉउड की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

हत्या के बाद गांव के ग्रामीणों का भारी आक्रोश दिखाई दिया। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीण एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि लखन राठौर निवासी ग्राम बिछड़ौद के पत्थर से कुचलकर निर्मम रूप से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना स्थल से हत्या के साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही संपूर्ण साक्ष्य जुटाकर निर्मम हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद और स्थिति साफ़ हो पाएगी इधर ग्रामीणों और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को संपूर्ण रूप से बंद रखकर 24 घंटे में अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।

Leave a reply