महिला के सिर से गुजरा ट्रक का पहिया
उज्जैन में एक टोल नाका पर दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई। दरअसल, महिला टोल कर्मी की साड़ी वहां से गुजर रहे ट्रक में फंस गई। जिससे वह ट्रक के नीचे गिर पड़ी और ट्रक के पीछे का पहिया उसके सिर से गुजर गया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उज्जैन-मक्सी रोड स्थित एक टोल नाका पर गुरुवार सुबह 11 बजे हुआ। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मृतक का नाम अस्मिता राठौर (28) पति दिलीप राठौर है। वह पिछले 8 महीने से यहां रनर का काम करती थी।
यह टोल प्रदेश का पहला ऐसा टोल है, जो स्व-सहायता समूह को वसूली के लिए दिया गया है। यहां के सभी कर्मचारी महिलाएं हैं।
खाना खाने के बाद पानी लेने जा रही थी
अस्मिता टोल नाके पर खाना खाने के बाद पानी लेने एक साइड से दूसरी ओर आ रही थी। इधर, पीले रंग का ट्रक क्रमांक MP 13 GA 1734 तराना से उज्जैन की ओर जा रहा था। अस्मिता बैरियर के पास से आती है। इतने में ट्रक भी बैरियर से क्रॉस होने लगा। इस बीच, उसकी साड़ी उड़कर ट्रक में फंस गई। ट्रक के आगे बढ़ते ही वह गिर जाती है। नीचे गिरते ही ट्रक के पिछले पहिए से उसका सिर कुचल गया। घटना के बाद कायथा थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।