मंगलनाथ पर मंगल महोत्सव में जनकल्याण के लिए महायज्ञ, 51 हजार आहुतियां डाली - वैशाख पूर्णिमा पर साधु-संतों व ब्राह्मणों को भोज कराकर किया समापन
उज्जैन- मंगलनाथ मंदिर के सामने श्री शिव धाम श्री चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर पर श्री मंगल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका समापन वैशाख पूर्णिमा पर गुरुवार को किया गया। महोत्सव में मुख्य रूप से जनकल्याण हेतु महायज्ञ किया जा रहा था जिसमें 10 दिन के अंदर गाय के शुद्ध घी व विभिन्न प्रकार की औषधियों से 51 हजार आहुतियां प्रदान की गई।
ढोल-ढमाकों एवं ध्वज के साथ कलश यात्रा से महोत्सव की शुरुआत की गई थी। मंगलनाथ मंदिर के पुजारी महंत अमर भारती ने बताया प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे व 3 से शाम 6 बजे तक पूजन, हवन व आरती की गई। पूर्णिमा पर महायज्ञ के समापन श्री धरणी पुत्र धार्मिक सामाजिक शोध संस्थान के तत्वावधान में संतों व बटुक ब्राह्मणों को भोजन प्रसादी कराकर दक्षिणा भेंट दी गई। यज्ञ अनुष्ठान में यजमान आयुष अग्रवाल, नेहक जाजू मुंबई, पूजा केथवास उज्जैन के साथ मंगलनाथ मंदिर के पुजारी पृथ्वीराज भारती, शैलेंद्र भाारती, निरंजन भारती, पंडित अशोक भारद्वाज, पार्षद अर्पित दुबे, पंडित शैलेंद्र ठक्कर सहित बड़ी संख्या में मंदिर के पंडे, पुजारी एवं भक्तगण शामिल हुए।