top header advertisement
Home - उज्जैन << टी. एल. बैठक मे आयुक्त ने की निगम के कार्यो की समीक्षा

टी. एल. बैठक मे आयुक्त ने की निगम के कार्यो की समीक्षा


उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा सोमवार की शाम  नगर निगम कार्यालय छत्रपजि शिवाजी भवन मे टी. एल. बैठक मे समयावधि पत्रो की समीक्षा की गई है।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा टी एल बैठक मे समयावधि पत्रो की समीक्षा करते हुए सभी भवन अधिकारियो एवं भवन निरीक्षको को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों का तय समय सीमा मे निराकरण करंे तथा पालन प्रतिवेदन सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध करायंे अन्यथा कि स्थिति मे कार्यवाही की जा सकती हैै। बैठक में अपर आयुक्त श्री आर एस मंडलोई, अपर आयुक्त वित्त श्री दिनेश चौरासिया सहित सभी उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त व अधिकारी उपस्थित थे।
निगम रिमुवल गैंग देवास गेट से महाकाल मंदिर तक हटाया अतिक्रमण
उज्जैन: नगर निगम द्वारा आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार निरंतर शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है बुधवार को अतिक्रमण गैंग के द्वारा महाकाल मंदिर क्षेत्र, देवास गेट, बस स्टैंड, मालीपूरा, इंदौर गेट इत्यादि क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए सड़कों पर दुकान व्यवसाईयों द्वारा रखी गई सामग्रियों को जप्त किया गया।
एस.एस. गुप्ता हॉस्पिटल पर गंदगी और हानिकारक वेस्ट कचरा पाए जाने पर किया 25 हजार का जुर्माना
उज्जैनः  नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत निरंतर जन जागरूकता के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कार्य किया जा रहा है, साथ ही शहर के जितने भी होटल अस्पताल एवं कमर्शियल क्षेत्र हैं वहां सफाई व्यवस्था को लेकर समझाइश देने का कार्य भी किया जा रहा है बुधवार को सूचना प्राप्त होने पर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा स्वास्थ अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौर के साथ फ्रीगंज स्थित एस.एस. गुप्ता हॉस्पीटल परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गन्दगी एवं अस्पताल का हानिकारक वेस्ट कचरा पाया गया जिसके क्रम मे मोके पर ही 25000 रुपए अर्थ दंड की कार्यवाही की गई।

Leave a reply