सिंहस्थ 2028 के प्रगतिरत कार्यों की संभागायुक्त श्री गुप्ता ने की समीक्षा
उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में
सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री
संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री
मृणाल मीना, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर सहित संबंधित विभागों
के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में अधिकारियों द्वारा चारों दिशाओं से विभिन्न मार्गो से नगर में आने वाले ट्रैफिक के दृष्टिगत
सड़कों के उन्नयन, चौड़ीकरण , ब्रिज, पार्किंग के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की ओर सिंहस्थ में आने वाले
श्रद्धालुओं के लिए आसानी से आवागमन हो सके इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त
श्री गुप्ता ने कहा कि क्राउड मैनेजमेंट के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाई जाए। जिसमें आवश्यक कार्यों को
प्रस्तावित कार्य योजना में सम्मिलित करें। सीईओ श्री सोनी द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से
विभिन्न मार्गो से श्रद्धालुओ के प्रवेश और मार्गो पर संचालित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।