top header advertisement
Home - उज्जैन << बत्ती गुल होने पर सीई ने जिले के डीई को फटकार लगाई

बत्ती गुल होने पर सीई ने जिले के डीई को फटकार लगाई


उज्जैन- बत्ती गुल होने पर सीई ने जिले के डीई को फटकार लगाई। फिल्ड के अमले को अवगत करवाकर बिजली समस्या का निराकरण करवाएंगे। कॉलोनियों व घरों की सप्लाई बंद होने और समय पर सुधार कार्य नहीं होने को लेकर बिजली कंपनी के सीई ने शहर व जिले के डीई को फटकार लगाई। सीई ने आदेश दिया हैं कि हर जोन व विद्युत वितरण केंद्र पर 24 घंटे एक-एक कर्मचारी रहेगा। और समस्या का निराकरण किया जायेंगा।

Leave a reply