100 से भी अधिक बच्चे पीठ पर डिब्बा बांधकर शिप्रा नदी में तैराकी सीख रहे
उज्जैन- 100 से भी अधिक बच्चे पीठ पर डिब्बा बांधकर शिप्रा नदी में तैराकी सीख रहे हैं। बच्चे इस लिये तैराकी सीख रहे है। ताकि सिंहस्थ में यहीं बच्चे अच्छे तैराक बनकर वालंटियर के रूप में घाटों पर जिंदगी बचाने में मदद कर सके। और सिंहस्थ में अपनी सेवा दे सकें।