top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन साध्वी का सामान लेकर जाने वाले ई-रिक्शा चालक को फुटेज से पकड़ा

जैन साध्वी का सामान लेकर जाने वाले ई-रिक्शा चालक को फुटेज से पकड़ा


जैन साध्वी का सामान ले जाने वाले ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से खुश होकर समाजजनों ने एसपी, टीआई व स्टाफ का सम्मान किया।

दरअसल गत दिनों सुभाषनगर चौमुखा जैन मंदिर से पूज्य साध्वी चारु धर्मा श्रीजी का जरूरी सामान, साहित्य ग्रंथ, हस्तलिखित पुस्तकें, घड़ी आदि एक ई-रिक्शा चालक को अन्यत्र पहुंचाने के लिए दिया था। वह रास्ते में चकमा देकर फरार हो गया। बाद में पता चला कि उक्त ई-रिक्शा बगैर नंबर की थी। चूंकि साध्वीजी का सामान लाखों की संपदा से भी महत्वपूर्ण था। लिहाजा समाज ट्रस्ट ने नीलगंगा थाना पुलिस को घटना बताई। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने उक्त ई-रिक्शा संचालक जो कि ग्राम पानबिहार आगर रोड का रहने वाला है, को ढूंढ निकाला।

दो बार की कार्रवाई में उससे पूरा सामान भी जब्त कर लिया। पुलिस की इस तत्परता के लिए सुभाषनगर जैन समाज ट्रस्ट द्वारा कंट्रोल रूम पर एसपी प्रदीप शर्मा, नीलगंगा टीआई विवेक कनोड़िया, जवान दीपक दिनकर, लोकेश प्रजापति आदि का अभिनंदन किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के सुशील जैन, अनिल शेखावत, विमल श्रीमाल, राजेंद्र सिरोलिया, विजय बंबोर व डॉ. राहुल कटारिया आदि मौजूद रहे। डॉ. कटारिया ने बताया कि ई-रिक्शा चालक अत्यधिक बीमार था। ऐसे में समाजजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते हुए उसे क्षमा दान दे दिया।

Leave a reply