लगातार चौथी रात पारा 28 पार, दिन भी 43.8 डिग्री के साथ जमकर तपा
नौतपा शुरू होने के तीन दिन पहले रात का तापमान बढ़ गया है। मंगलवार-बुधवार की रात को पारा 28.5 डिग्री पहुंच गया। यह लगातार चौथी रात थी जब न्यूनतम तापमान 28 या उससे ऊपर रहा। बुधवार को दिन में भी जमकर तपन महसूस की गई। सुबह से गर्म हवा चलने का दौर शुरू हो गया था। शाम ढलने के बाद भी राहत नहीं मिली।
शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार बुधवार अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि यह मंगलवार की तुलना में 0.5 डिग्री कम है लेकिन इससे तपन में कोई कमी नहीं आई। शहर दिनभर भट्टी की तरह तपा। दिन की तपन के साथ रात का तापमान भी बढ़ गया है। 19 मई को न्यूनतम तापमान 28.5, 20 मई को न्यूनतम तापमान 28.2, 21 मई को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया था।
ऐसे में रात भी गर्म हवा महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के अनुसार शहर और आसपास के क्षेत्रों में छाए बादलों के कारण दिन के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। यह क्रम एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।