top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना 4 जून को होगी

मतगणना 4 जून को होगी


उज्जैन 22 मई- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह बताया कि उज्जैन-
आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी। ईवीएम की गणना हेतु
विधानसभावार प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबलें लगाई जायेगी। प्रत्येक टेबल पर प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्रति
विधानसभावार गणना अभिकर्ता उपस्थित रह सकेंगे। गणना अभिकर्ता प्रात: 7.30 बजे तक उपस्थित होना
सुनिश्चित करेंगे। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को गणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं किया जा सकेगा।

अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे
उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग
महाविद्यालय और आलोट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय
रतलाम में होगी। स्ट्रांग रूम मंगलवार 4 जून को प्रात: 7 बजे अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष
खोले जायेंगे। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक एफ-10 में नागदा-खाचरौद, एनजी-01
में महिदपुर की, एनजी-04 में तराना, एफ-18 में घट्टिया, एनएफ-04 में उज्जैन उत्तर, एफ-06 में उज्जैन
दक्षिण तथा बड़नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक ईएलएक्स-08 में सम्पन्न होगी। इसी
तरह आलोट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के कक्ष
क्रमांक-07 में की जायेगी।

Leave a reply