एनसीसी कैडटों ने दिया स्वच्छता का संदेश साइबर अपराध एवं सुरक्षा की बारीकियां भी जानी
उज्जैन- ले.कर्नल गौरव थापा कैम्प कमाण्डेंट के नेतृत्व में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधव नगर, उज्जैन परिसर में
चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पंचम दिवस एनसीसी कैडेटों ने नगर पालिका निगम के
कर्मचारियों के सहयोग से स्वच्छता सम्बन्धी जागरुकता कार्यक्रम में सहभागिता की एवं आमजन को
स्वच्छता का संदेश दिया।
शिविर के अन्तर्गत विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर के कैडेटों ने साइबर सेल,
उज्जैन पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर से साइबर अपराध एवं सुरक्षा से जुडें
महत्त्वपूर्ण तथ्यों को भी जाना। शिविर में समस्त एएनओ एवं पीआई एवं सिविल स्टाफ आदि ने भी
प्रशिक्षण दिया।