जिले में अभी तक 436118.15 मे.टन गेहूं की खरीदी हुई अभी तक 1037.30 करोड रुपए किसानों को भुगतान किया गया
उज्जैन- उज्जैन जिले में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय का
कार्य निरंतर जारी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 31 मई तक चलेगा। विक्रय हेतु जिले में
99443 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें से मंगलवार 21 मई तक 60965 किसानों
द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई गई। 21 मई तक जिले में समर्थन मूल्य पर 188 उपार्जन केंद्रों पर 53393
किसानों से 436118.15 मेट्रिक टन गेहूं (1045.37 करोड़ रूपये) क्रय किया गया है। अभी तक इसमें से
1037.30 करोड रुपए की राशि का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य
पर गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।
उक्त जानकारी जिला खाद्य विभाग की जिला आपूर्ति एवं नियंत्रक श्रीमती नुजहत बानो बकाई ने
दी और जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि गेहूं विक्रय की अंतिम तिथि के पूर्व स्लॉट बुक कराकर
अपने नजदीकी उपार्जन केंद्र पर अपनी उपज को विक्रय करें।