top header advertisement
Home - उज्जैन << 3 व्यक्ति एक वर्ष और एक व्यक्ति 6 माह के लिये जिला बदर

3 व्यक्ति एक वर्ष और एक व्यक्ति 6 माह के लिये जिला बदर


उज्जैन 21 मई- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र माधव नगर के कुंदन
पिता गोपाल चौहान, थाना क्षेत्र भाट पचलाना तहसील बड़नगर के कुंदर पिता गोपाल चौधरी, थाना क्षेत्र माधव नगर
के शक्ति झांजोट पिता गोपाल झांजोट को 1-1 वर्ष के लिए के लिये जिला बदर किया है। इसी तरह थाना क्षेत्र
नागझिरी निवासी आकाश पिता भेरूलाल चुड़िया को छह माह के लिये जिला बदर किया है।
इस सम्बन्ध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत उक्त व्यक्तियों
को उज्जैन जिले की राजस्व सीमा एवं जिले से लगे सीमावर्ती जिले देवास, इंदौर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, धार
एवं आगर-मालवा की राजस्व सीमाओं से जिला बदर किया गया है। जिलाबदर की अवधि में उक्त आदेश के तहत
अगर उज्जैन जिले में स्थित न्यायालय में उनका कोई प्रकरण चल रहा है तो वह नियत पेशी पर उपस्थित होंगे
परंतु इसके पूर्व दीपक जैन को संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी। न्यायालय में पेशी होने के
तुरंत बाद उन्हें इस आदेश का पालन करना होगा।

Leave a reply