चारभुजा नाथ मंदिर में मनाया नृसिंह जयंती महोत्सव, आरती-पूजन किया
उज्जैन- क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज ने अवंतीपुरा स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में मंगलवार को श्री नृसिंह जयंती महोत्सव मनाया। भगवान श्री चारभुजा जी का नरसिंह स्वरूप में दिव्य श्रृंगार भावेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
जानकारी देते हुए उज्जवल डिडवानिया ने देते हुए बताया कि दोपहर में भगवान की महाआरती कई। इसके पश्चात आम का महाभोग लगाया गया। भगवान की आरती पंडित नरेंद्र बैरागी ने की। आरती का पुण्य लाभ योगेश डीडवानिया, हेमराज डीडवानिया, पवन डीडवानिया, कार्तिक डिडवानिया ने लिया।