top header advertisement
Home - उज्जैन << खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फल मण्डी से लिये तरबूज के नमूनें

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फल मण्डी से लिये तरबूज के नमूनें


उज्जैन- सोमवार को शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा
अधिकारियों द्वारा मक्सी रोड़ सब्जी मण्डी स्थित फल विक्रेताओं की जांच की गई एवं तरबूज को केमिकल से
पकाने की शिकायत पर आनन्द फ्रुट्स एवं शिव जाटवा फल विक्रेताओं से तरबूज का नमूना जांच हेतु लिये जाकर
जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पुष्पक कुमार द्विवेदी एवं श्री
बी.एस.देवलिया शामिल थे।

Leave a reply