न्यायाधीश एवं सचिव ने जेल का निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं के बार में जानकारी प्राप्त की
उज्जैन- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपेश तिवारी एवं जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण उज्जैन के सचिव श्री कपिल भारद्वाज ने गत दिवस केन्द्रीय जेल भैरवगढ़
उज्जैन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों की मुलाकात व्यवस्था, भोजन
शाला, जेल अस्पताल एवं पैथालॉजी लैब, जेलमें संचालित उद्योग, पावरलूम, मूर्ति कारखाना,
तानाबाना, ऑफसेट उद्योग, बढ़ाई उद्योग एवं बंदियों के लिए संचालित आई टी आई प्रतिक्षण
का निरीक्षण किया। इनके द्वारा बंदियों के बैरिकों में जाकर बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे
में जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर जेल के अधिकारीगण उपस्थित थे।