प्रतिभा चयन कार्यक्रम 22 मई को आयोजित होगा
उज्जैन- खिलाडियों को प्रोत्साहन एवं मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्स्ट अकादमी
भोपाल में प्रवेश हेतु सेलिंग विधा अंतर्गत 22 अप्रैल से 23 मई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में
प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 मई को उज्जैन में उक्त
प्रतिभा चयन कार्यक्रम कुश्ति एरिना क्षीरसागर स्टेडियम में प्रात: 09 बजे से 11 बजे तक
आयोजित किया जाएगा।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री ओ.पी. हरोड़ ने बताया की टैलेन्ट सर्च में
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिका खिलाड़ी सम्मिलित हो सकते हैं। सम्मिलित
होने वाले खिलाडि़यों का चयन संचालनालय भोपाल से भेजी गई तकनीकी प्रशिक्षकों की टीम
द्वारा किया जाएगा। शामिल होने वाले समस्त खिलाड़ियों की उँचाई व वजन भी नापा जाएगा।
जिले के समस्त खिलाड़ियों, संचालित खेल संघ, संस्थाओं, प्राचार्यों, जिला शिक्षा अधिकारी क्रिड़ा
अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि उक्त कार्यक्रम के लिए खिलाड़ियों से अंकसुची, 02
पासपोर्ट आकार के फोटो आधार कार्ड के साथ शामिल होने के लिए सूचित किया जाए, ताकि
अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी उक्त योजना का लाभ ले सकें। अधिक जानकारी के लिए
प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत से मोबाइल नम्बर 9167783061 एवं श्री अनिल शर्मा मोबाइल
नम्बर 8871127817 से सम्पर्क किया जा सकता है।