मतगणना दिवस पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दायित्व सौंपे
उज्जैन- निर्वाचन आयोग ने मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी
अधिसूचित किए हैं। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संसदीय क्षेत्र – 22 उज्जैन आलोट की मतगणना
मंगलवार 04 जून को शासकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय पर गणना हेतु निर्धारित कक्षों में
प्रात: 08 बजे से होगी। मतगणना दिवस पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु
अधिसूचित अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवंटित टेबल पर दायित्व सौंपे गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर
दिए हैं।
आदेश के तहत टेबल नम्बर 01 के लिए ईटीपीबीएस की गणना कार्य हेतु नायब
तहसीलदार श्री अनिल मोरे एवं डाक मतपत्र की गण्ना कार्य के लिए टेबल नम्बर 01 पर
तहसीलदार श्रीमती शैफाली जैन को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसी
तरह डाक मतपत्र की गणना कार्य हेतु टेबल क्रमांक 02 पर तहसीलदार माकड़ोन श्री नवीन
कुम्भकार, टेबल क्रमांक 03 पर नायब तहसीलदार उन्हेल श्री रामविलास वक्तारिया तथा टेबल
क्रमांक 04 पर नायब तहसीलदार इंगोरिया श्री गुलाबसिंह परिहार को अतिरिकत सहायक रिटर्निंग
अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। समस्त अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन आयोग
के निर्देशानुसार करना सुनिश्चित करेंगे।