केडी गेट-इमली तिराहा मार्ग चौड़ीकरण में आने वाले धार्मिक स्थल और गैलरियां नहीं हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
उज्जैन- केडी गेट-इमली तिराहा मार्ग चौड़ीकरण में आने वाले धार्मिक स्थल और गैलरियां न हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। केडी गेट-इमली तिराहा मार्ग चौड़ीकरण से पहले कमरी मार्ग का चौड़ीकरण किया गया था। तब न तो कोई धार्मिक स्थल हटाया गया न ही बेवजह भवनों की गैलरियां तोड़ी गई। दो तरह के नियमों और कानून को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।