गंभीर डेम का होगा गहरीकरण का कार्य
उज्जैन- गंभीर डेम का होगा गहरीकरण का कार्य। 1850 एमसीएफटी क्षमता वाले गंभीर डेम का अब गहरीकरण किया जायेंगा। प्रति वर्ष पर्याप्त बारिश होने के बाद भी डेम में इतना पानी स्टोर नहीं होता है कि सालभर पूर्ति कर सकें। इसी कारण गंभीर डेम का गहरीकरण का कार्य किया जायेंगा।