top header advertisement
Home - उज्जैन << विद्युत कटौती ने मचाया हाहाकार

विद्युत कटौती ने मचाया हाहाकार


उज्जैन में इन दिनों गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है, दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक और रात का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में, बिजली कटौती ने शहरवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बिजली कटौती के चलते लोग घरों में भी चैन से नहीं रह पा रहे हैं।

विद्युत मंडल द्वारा की जा रही बिजली कटौती कभी 15-20 मिनट के लिए नहीं, बल्कि दो से तीन घंटे तक हो रही है। इससे उपभोक्ता बेहद परेशान हैं और जब वे 1912 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, तो शिकायत दर्ज नहीं होती। उपभोक्ता संबंधित जोन में फोन करके भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं पा रहे हैं। इस कारण शहरवासियों का गुस्सा विद्युत मंडल के खिलाफ बढ़ता जा रहा है और यह आक्रोश सोशल मीडिया पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

उज्जैन के रविंद्र नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार निरुक्त भार्गव ने अपनी पोस्ट में कहा कि अत्यधिक गर्मी के समय में, जब दिन का तापमान 44 डिग्री और रात का 29 डिग्री चल रहा है, विद्युत मंडल की बार-बार बिजली कटौती उनकी परेशानी को बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि कई घंटे से बिजली गायब रहने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के फोन नहीं उठाने से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में उन नंबरों के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं, जिन पर उन्होंने समस्या की सूचना दी थी।

गधा पुलिया क्षेत्र के निवासी अभिमन्यु सिंह चंदेल ने अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताई है, जिससे बाबा महाकाल के दर्शन करने आए यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यास नगर क्षेत्र के लव मेहता भी बिजली कटौती से परेशान हैं और उन्होंने बताया कि महाश्वेता नगर जोन के इंचार्ज मनोज जायसवाल को कई बार फोन लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

विद्युत मंडल के एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि 1912 एप पर पिछले चार-पांच दिनों में शिकायत दर्ज करने में परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें अब यह जानकारी मिली है कि अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठा रहे हैं, जो कि गलत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा कि वे उपभोक्ताओं के फोन अवश्य उठाएं और उन्हें यथास्थिति से अवगत कराएं।

Leave a reply