top header advertisement
Home - उज्जैन << हाईटेंशन लाइन से 2.3 मीटर दूरी पर ही मकान निर्माण, अफसरों ने बाकी का निर्माण हटवाया

हाईटेंशन लाइन से 2.3 मीटर दूरी पर ही मकान निर्माण, अफसरों ने बाकी का निर्माण हटवाया


मक्सी रोड स्थित बैकुंठधाम कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन के पास मकान निर्माण के मामले में बिजली अधिकारियों ने कार्रवाई की है। मकान मालिक को बाकी निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम की टीम ने पहले मकान के आधे हिस्से को तोड़ दिया था और मकान मालिक को बाकी हिस्सा स्वयं हटाने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया था।

 एमपी ट्रांसको ने 132 केवी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के नजदीक निर्माण को हटवाया। निर्धारित मापदंडों के अनुसार, निर्माण एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइनों से कम से कम 2.9 मीटर की दूरी पर ही होना चाहिए।

ट्रांसको के स्थानीय अधिकारियों ने बातचीत और समझाइश के माध्यम से मकान मालिक को निर्माणाधीन मकान की तीसरी और चौथी मंजिल के लगभग तीन फुट एक्सटेंडेड एरिया को तोड़ने के लिए सहयोग करने पर सहमत किया। इस कार्रवाई में ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता धनसिंह भलावी, सहायक अभियंता शचींद्र शर्मा, मेंटेनेंस टीम के हेमराज पाटीदार, दिनेश भुसारे, गोवर्धन लाल डांगी और अजीत कुमार शामिल थे।

हाल ही में तेज आंधी के दौरान 132 केवी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन का टॉप कंडक्टर तेज हवा में झूलकर मकान के संपर्क में आ गया था, जिससे लाइन ट्रिप हो गई थी। संयोगवश उस समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। इस प्रकार के निर्माण घातक विद्युत दुर्घटनाओं की आशंका को बढ़ाते हैं, इसलिए इन्हें हटाना आवश्यक है।

Leave a reply