रात को पति को मैसेज किया - सुबह उठते उज्जैन आ जाना फिर दो बच्चों को जहर देकर मां ने भी पी लिया
वासगेट और इसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार रात आरटीओ संतोष मालवीय ने अधिकारियों के दल के साथ कार्रवाई की। इस दौरान ऑल इंडिया परमिट पर चलने वाली लंबी दूरी की बसों के भी शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने पर 17 बसों पर कार्रवाई की गई। आरटीओ मालवीय ने बताया 17 बसों पर 1.55 लाख रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की गई है।