top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस व जनता का सवाल: चौड़ीकरण को लेकर एक ही शहर में दो कानून क्यों ?

कांग्रेस व जनता का सवाल: चौड़ीकरण को लेकर एक ही शहर में दो कानून क्यों ?


चिमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक महिला ने खुद जहर पी लिया और अपने दो बच्चों को भी जहर पिला दिया। तबीयत बिगड़ने के बाद महिला और दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया। निजी अस्पताल के आईसीयू में बच्चों का उपचार जारी है। महिला ने बच्चों सहित आत्महत्या करने का यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।


चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया एमआर-5 मार्ग स्थित ग्रेटर रतन एवेन्यू में रहने वाली 34 वर्षीय सीमा पति कमल त्रिवेदी ने रविवार-सोमवार की रात जहर पी लिया। सीमा ने अपने 13 वर्षीय पुत्र अक्षत र 6 वर्षीय पुत्री माही को भी जहर पिलाया। जब सीमा की तबीयत बिगड़ने लगी तो रात करीब 2.40 बजे अक्षत ने अपने नाना बालूसिंह निवासी ग्राम धुलेटिया को मोबाइल पर कॉल किया। उसने नाना को बताया कि मम्मी ने पानी में हमें कुछ ​मिलाकर पिलाया है और खुद भी पीया है।

नाना ने उसे पड़ोस के परिवार को जगाने के लिए कहा, जिसके बाद आसपास के लोग सीमा और दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सीमा की मौत हो गई। अक्षत और माही की स्थिति गंभीर होने पर सुबह करीब 4.30 बजे उन्हें रैफर कर दिया गया। इसके बाद दोनों बच्चों को दशहरा मैदान के समीप स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौर ने बताया फिलहाल महिला द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले में जांच की जा रही है। सीमा ने आत्महत्या क्यों और किस वजह से की, यह सोमवार रात तक भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।


सीमा ने जहर पीने के बाद रात 2.28 बजे पति कमल को वॉट्सएप पर मैसेज किया था कि सुबह उठते ही उज्जैन आ जाना, अलमारी की चाबी तस्वीर के पीछे रखी है। कमल यह मैसेज देख ही नहीं पाए। रात करीब 3 से 3.30 बजे के बीच पुत्र अक्षत ने भी कमल को दो बार कॉल किए लेकिन मोबाइल साइलेंट पर होने की वजह से वह कॉल नहीं उठा पाए। रात करीब 10 बजे सीमा ने कमल को कॉल भी किया था लेकिन कमल ने कहा कि वह मंदसौर से वापस मनासा जा रहे हैं। घर पहुंचने के बाद कॉल करेंगे लेकिन देर हो जाने की वजह से कमल ने वापस कॉल नहीं किया। सुबह 5 बजे साडू दिनेश व्यास ने कमल को कॉल कर सीमा की तबीयत ज्यादा खराब होने की जानकारी दी। इसके बाद कमल कंपनी की गाड़ी लेकर उज्जैन रवाना हुए। रात में कॉल नहीं उठाने के कारण पुत्र अक्षत अपने पिता कमल से नाराज है।

बेटी से कहा - पोलियो की दवा है, पीना जरूरी है सीमा ने जहर पीने के बाद अपने दोनों बच्चों अक्षत और माही को भी पानी में मिलाकर जहर पिलाया। माही ने बताया कि उसे मम्मी ने कहा कि यह पोलियो की दवाई है, इसे पीना जरूरी है। अक्षत और माही निजी अस्पताल के आईसीयू में उपचाररत हैं। चिकित्सकों के अनुसार अक्षत ही हालत में सुधार है, वहीं माही की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों ने सोमवार रात तक भी दोनों बच्चों को नहीं बताया कि सीमा की मौत हो चुकी है। बार-बार बच्चे अपनी मम्मी के बारे में पूछते रहे लेकिन परिजन उन्हें यही कहते रहे कि वह दूसरे अस्पताल में भर्ती हैं।

सीमा द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। पुलिस ने बताया सुसाइड नोट में सीमा ने लिखा कि - मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। किसी का दोष नहीं है। मेरे ससुराल और मायके वालों को परेशान नहीं किया जाए।

मोबाइल का एनालिसिस होगा

महिला की आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतका के मोबाइल का एनालिसिस किया जाएगा। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी।

प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक

Leave a reply