top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा के शुद्धिकरण से लेकर कंसल्टेंसी पर बात होगी

शिप्रा के शुद्धिकरण से लेकर कंसल्टेंसी पर बात होगी


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रस्तावित समीक्षा बैठक रद्द हो गई। डॉ. यादव सोमवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे, इस वजह से बैठक रद्द कर दी गई। हालांकि बैठक जल्द होगी, जिसमें सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर कई मामलों पर समीक्षा होगी।

इसमें शिप्रा को शुद्ध करने सहित कान्ह सहित तमाम नदी -नालों का दूषित जल शिप्रा में मिलने से रोकने से जुड़े प्लान शामिल हैं। इसके अलावा सिंहस्थ के लिए अलग -अलग जोनल प्लान भी बनाए जाएंगे। इसकी तैयारियों की भी समीक्षा होनी है। साथ ही महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो कंसल्टेंसी नियुक्त होंगी। एक आईटी से जुड़ी काम करेगी, वहीं दूसरी सभी विभागों के साथ तैयारियों को लेकर समन्वय करेगी।

टास्क फोर्स के कामों के होगी समीक्षा

बैठक में सिंहस्थ के लिए बने टास्क फोर्स के कामों की भी समीक्षा होगी। टास्क फोर्स पिछले दो महाकुंभ का अध्ययन करके 2028 के महाकुंभ के लिए रिपोर्ट सौंपेगा। प्रयागराज में होने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने अधिकारियों का दल जायेगा, इस पर भी चर्चा होगी।

नगरीय विकास विभाग ने भी की तैयारी की समीक्षा

नगरीय विकास एवं आवास विभाग में रविवार को प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने सिंहस्थ की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस बैठक में शिप्रा की शुद्धता, कंसल्टेंसी की नियुक्तियों सहित उज्जैन में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने आदि की तैयारियों पर चर्चा हुई।

Leave a reply