यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्री पेड बूथ
उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोमवार को तीन प्रीपेड बूथ शुरू किए गए हैं। दो बूथ रेलवे स्टेशन के बाहर और एक महाकाल मंदिर के निर्गम गेट के पास है। यहां से यात्री निर्धारित दर के अनुसार ऑटो की बुकिंग कर सकेंगे। इससे यात्रियों को मनमाने शुल्क व विवादों से छुटकारा मिलेगा।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने रेलवे स्टेशन के बाहर और मालगोदाम के पास बने प्री पेड बूथ का भी शुभारंभ किया। एसपी शर्मा ने बूथ पर पहली टिकट काटी। एसपी ने उत्तर प्रदेश से आए यात्री प्रेम विश्वकर्मा को श्री महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए टिकट दी। इसके बाद यात्री ऑटो चालक मुकेश जायसवाल के साथ महाकाल मंदिर के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर एएसपी जयंत सिंह राठौर, यातायात निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार, ऑटो रिक्शा संघ अध्यक्ष नंद किशोर सोलंकी समेत ऑटो चालक मौजूद रहे। ऑटो रिक्शा संचालक संघ ने इस पहल के लिए सहयोग देने की बात कही है। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। ऐसे में आटो और ई रिक्शा चालक मनमाना शुल्क वसूलते हैं। इसकी शिकायत भी मिल रही थी।