महाकाल मंदिर के नृसिंह मंदिर में आज प्रकट उत्सव पर अभिषेक होगा - शाम को महाआरती, रात तक होंगे दिव्य श्रृंगार दर्शन
उज्जैन- महाकाल मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन श्री लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर में मंगलवार को भगवान नृसिंह का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह अभिषेक-पूजन होगा, दोपहर में भगवान का शृंगार कर शाम को महाआरती की जाएगी।
महाकाल मंदिर स्थित श्री लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर के पुजारी जयवंत रामदासी, पुजारी पंकेश रामदासी, पुजारी भुवनेश रामदासी ने जानकारी देते हुए बताया कि नृसिंह भगवान के प्रकट उत्सव पर मंदिर में फूलों व विद्युत रोशनी की आकर्षक सजावट की जाएगी। भगवान का पूजन, अभिषेक कर जरी के वस्त्रों एवं चांदी के आभूषणें से शृंगार कर महाआरती की जाएगी व फलों व मिठाईयों का महाभोग लगाया जाएगा। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।