गणना एजेंट की नियुक्ति हेतु फोटो सहित सूची मतगणना तिथि के 3 दिन पूर्व उपलब्ध कराई जाये
उज्जैन- लोकसभा निर्वाचन सें संबंधित मतगणना के लिए तारीख, समय और स्थान की सूचना अधिकृत अभ्यर्थियों दी जा चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने गणना एजेंट नियुक्त करने हेतु फोटो सहित सूची मतगणना के लिए नियत तारीख 4 जून के 3 दिन पूर्व शाम 5 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकृत अभ्यर्थियों को दिये हैं। विधानसभा सेगमेंट के प्रत्येग गणना कक्ष के लिये ईव्हीएम गणना टैबल हेतु 14 गणना एजेंट, डाक मतपत्र गणना टैबल हेतु 4 गणना एजेंट एवं ईटीपीबीएस के लिये 1 गणना एजेंट तथा प्रत्येक एआरओ टैबल के लिए एक गणना एजेंट अभ्यर्थी नियुक्त कर सकतें हैं। मतगणना हॉल में केवल उन्हीं गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकेगी जिनके पास रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र होंगे।