top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना दिवस के दिन स्ट्राँगरूम खोले जायेंगे और मतगना पश्चात स्ट्राँगरूम सील करने के समय अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहने की सूचना

मतगणना दिवस के दिन स्ट्राँगरूम खोले जायेंगे और मतगना पश्चात स्ट्राँगरूम सील करने के समय अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहने की सूचना


उज्जैन- लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संसदीय क्षेत्र -22 विधानसभा सेगमेंट नागदा-खाचरौद, महिदपुर, तराना, घट्टिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण तथा बड़नगर की मतगणना इंदौर रोड़ स्थित शासकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय एवं विधानसभा सेगमेंट आलोट (रतलाम) की मतगणना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार 4 जून को प्रात: 8 बजे से संपन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने संसदीय क्षेत्र में अभ्यर्थियों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि मतगणना दिवस 4 जून को होगी। इस दिन प्रात: 7 बजे स्ट्राँग रूम खोले जावेंगे तथा मतगणना पश्चात सीलिंग की कार्यवाही के उपरान्त स्ट्राँग रूम को सील किया जावेगा, इसलिए स्ट्राँग रूम के खोलने एवं सील किये जाने की कार्यवाही के दौरान स्वयं अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Leave a reply