रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया
दस्तक न्यूज़- उज्जैन में रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। मौसम में बदलाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। दिन के समय अत्यधिक गर्मी के साथ ही रात का न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इस प्रकार, उज्जैन में गर्मी ने इस साल का रिकॉर्ड बना लिया है और नागरिकों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
इस तीव्र गर्मी के कारण लोग अपने घरों में रहना ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और बाहर निकलने से बच रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में यह उथल-पुथल देखी जा रही है और आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे धूप में बाहर निकलते समय सावधानी बरतें, पर्याप्त पानी पिएं, और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।