top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल में जेबकटी: सीसीटीवी फूटेज से पकड़ाया बदमाश

महाकाल में जेबकटी: सीसीटीवी फूटेज से पकड़ाया बदमाश


उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को भस्मार्ती सम्पन्न होने के बाद एक मुंबई के श्रद्धालु का पर्स चोरी हो गया। श्रद्धालु सुधीर दुबे और उनकी पत्नी भस्म आरती में शामिल हुए थे और आरती के बाद मंदिर परिसर में रक्षा सूत्र बंधवा रहे थे, तभी एक बदमाश ने उनका पर्स चुरा लिया। सुधीर ने तुरंत मंदिर के आईटी शाखा में जाकर इस घटना की शिकायत की।

मंदिर के आईटी प्रभारी निर्मल सांखला ने तुरंत कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की और फूटेज में बदमाश को चोरी करते हुए देख लिया। सांखला ने बदमाश की फोटो निकाल कर तुरंत सुरक्षा गार्डों को भेज दी। गार्डों ने तत्परता से काम करते हुए बदमाश को मंदिर के निर्गम द्वार पर पकड़ लिया। बाद में इस बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, यह बदमाश सागर निवासी है और इससे पहले भी कई दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

इस त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ के लिए आईटी शाखा प्रभारी निर्मल सांखला का सम्मान किया गया। एएसपी जयंत राठौर और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने सांखला की प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही, कंट्रोल रूम में कार्यरत टीम और सुरक्षा गार्डों के सहयोग की भी सराहना की गई। इस सम्मान समारोह में नवीन शर्मा, राहुल पारेगी, गोविन्द गुर्जर, और दीपेश जूनवाल का भी योगदान रहा।

Leave a reply