21 मई से तारामंडल में शो का शुल्क लगेंगा
उज्जैन- 4 मई से तारामंडल में 3डी 4के के उन्नयन के बाद नियमित शो प्रारंभ किये गये हैं। अभी शो आमजन को निःशुल्क दिखाये जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मई से तारामंडल में प्रतिदिन चार शो होगें। 21 मई से तारामंडल में शो का शुल्क लगेंगा।