व्यापारी एसो. के स्नेह मिलन समारोह में नाहर का सम्मान
उज्जैन | व्यापारी एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह रविवार को आगर रोड पर आयोजित किया गया।
जीवनदीप परिवार, जीवनदीप महिला विंग, संस्था युवा उज्जैन के सक्रिय सदस्य व नईपेठ व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों एवं उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, समाजसेवी नारायण यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, सचिन पाटनी, पूनमचंद कोठारी, अजय गिरिया आदि की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में जीवनदीप परिवार के महेंद्र नाहर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नई पेठ व्यापारी एसो. के अध्यक्ष विजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे। यह आयोजन निर्माणाधीन जीवनदीप जैन डायग्नोस्टिक एंड डायलिसिस सेंटर पर किया गया। इसमें उज्जैन के विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी व जीवनदीप परिवार के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।