वंदे मातरम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच धुलेटिया ने जीता
टूर्नामेंट में 20 टीमों ने लिया हिस्सा, आलोट जागीर उपविजेता रही
उज्जैन | धुलेटिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में वंदे मातरम नाइट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। 5 मई से प्रारंभ हुए टूर्नामेंट में 15 दिन तक रोज 8-8 ओवर के मैच खेले गए।
20 टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों सेमीफाइनल मैच 10 ओवर व फाइनल 12 ओवर का हुआ। फाइनल मुकाबला धुलेटिया ओर आलोट जागीर के बीच हुआ, जिसमें धुलेटिया की टीम विजेता रही। आलोट को उपविजेता का िखताब मिला। विजेता टीम को 11000 और उपविजेता टीम को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार पूर्व जनपद सदस्य व समाजसेवी कमल चौधरी की ओर से प्रदान किया गया। चौधरी ने बताया खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया व सभी खिलाड़ियों और टीमों का सम्मान किया। विजेता सभी खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप नकद राशि और शील्ड प्रदान की। ग्राम धुलेटिया की टीम में कप्तान रायसिंह केवट, उप कप्तान विजय पटेल के साथ ही खिलाड़ी सोहन शर्मा, राहुल केवट, जितेंद्र पटेल, विजय चौधरी, बनेसिंह केवट, अशोक केवट, बालू सिंह पटेल, गोपाल पटेल, विजय केवड़ा, भरत पटेल, जगदीश चौधरी शामिल थे।