नवरत्न महिला मंडल ने जिनशासन स्थापना दिवस मनाया
उज्जैन | श्रीसंघ में जिन शासन ध्वज आरोहण और ध्वज वंदना का कार्यक्रम रविवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। साध्वीवर्या श्रीजी हेमेंद्र, साध्वी सौम्ययशा श्रीजी, साध्वी चारूधर्मा श्रीजी, साध्वी सौम्यवंदना श्रीजी, साध्वी चारूदर्शा श्रीजी, साध्वी जितेश रत्ना श्रीजी आदि साध्वीश्री 27 ठाणा के सान्निध्य में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्रीसंघ सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ ध्वज आरोहण और ध्वज वंदना की गई। नवरत्न महिला मंडल अध्यक्ष पदमा जैन ने बताया इस दौरान श्री नवरत्न परिवार, श्री नवरत्न भक्तांबर मंडल खाराकुआं, नवरत्न महिला मंडल खाराकुआं ट्रस्ट मंडल खाराकुआं एवं सभी श्रीसंघ ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी खाराकुआं के सदस्य मौजूद थे।