गाड़ी चलाने के रुपए मांगने पर विवाद, कैंची मारी
गाड़ी चलाने के रुपए मांगने की बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने युवक को कैंची मारकर घायल कर दिया। खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया 27 वर्षीय आकिब उर्फ अट्टू पिता शहजाद हुसैन निवासी केडी गेट हाल मुकाम कांच के घोड़े के सामने को गाड़ी चलाने के रुपए मांगने पर हुए विवाद के चलते केडी गेट निवासी इरशाद पिता यूसुफ खान ने मारपीट की। इस दौरान इरशाद ने आकिब के हाथ पर कैंची से वारकर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।