पंवासा मल्टी से बाइक चुराकर ले गए बदमाश
उज्जैन | मक्सी रोड स्थित पंवासा मल्टी से अज्ञात बदमाश बाइक चुराकर ले गए। पंवासा थाना पुलिस ने बताया पंवासा मल्टी निवासी भीमसिंह पिता बिहारीलाल दायमा की बाइक उनके घर के बाहर ही खड़ी हुई थी। रात में अज्ञात बदमाश बाइक चुराकर ले गए। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू की है।