top header advertisement
Home - उज्जैन << तारामंडल में प्रतिदिन होंगे चार शो, 21 मई से देना होगा शुल्क, सोमवार अवकाश

तारामंडल में प्रतिदिन होंगे चार शो, 21 मई से देना होगा शुल्क, सोमवार अवकाश


तारामंडल में 3डी 4के के उन्नयन के बाद 4 मई से से नियमित शो शुरू किए गए हैं। वर्तमान में ये शो आमजन के लिए नि:शुल्क दिखाए जा रहे थे। तारामंडल से मिली जानकारी के अनुसार 21 मई से तारामंडल में प्रतिदिन चार शो सशुल्क संचालित किए जाएंगे।

आमजन को शो के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति व स्टूडेंट कैटेगरी में 30 रुपए प्रति स्टूडेंट शुल्क देना होगा। ग्रुप कैटेगरी में प्रति व्यक्ति शुल्क 40 रुपए रखा गया है, इसके लिए कम से कम 25 व्यक्तियों की बुकिंग एक साथ होना आवश्यक है। शो का समय सुबह 10 से 11 बजे, सुबह 11.30 से 12.30 बजे, दोपहर 2.30 से 3.30 बजे, दोपहर 4 से 5 बजे रहेगा। सोमवार को अवकाश रहेगा

Leave a reply