धर्म स्थलों को हटाने के विरोध में आज कांग्रेसी व जैन समाजजन कलेक्टर से मिलेंगे
केडी गेट से इमली तिराहा तक के चौड़ीकरण वाले मार्ग के धर्म स्थलों के हटाने व शिफ्ट करने के निर्णय के विरोध में सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कलेक्टर से मिलेंगे। जैन समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष मुकेश भाटी के साथ जैन मंदिर के हिस्से को नहीं हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचेंगे।
प्रशासन व निगम का संयुक्त अमला शनिवार को चौड़ीकरण वाले इस मार्ग में 15 मीटर की जद में आने वाले धार्मिक स्थलों पर मार्किंग करने पहुंचा था। अधिकांश स्थलों पर निशान लगा भी दिए थे लेकिन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर नयापुरा के ट्रस्टी ने मार्किंग नहीं करने दी थी। कहा था कि वे मामले में अपना पक्ष उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। इसी कड़ी में सोमवार को ट्रस्टी देवेंद्र पाटनी के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारी कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के समक्ष अपना पक्ष रखने पहुंचेंगे। इधर, मार्किंग के दौरान ही कांग्रेस ने धार्मिक स्थलों के हिस्सों को तोड़ने व शिफ्ट करने का विरोध जता दिया था।