20 से 26 मई तक मद्रास में स्पीक मैके का 9 वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन - उज्जैन सहित देशभर से 1500 से अधिक विद्यार्थी एवं वॉलेंटियर शामिल होंगे
उज्जैन- मद्रास में 20 से 26 मई तक स्पीक मैके का 9 वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जो एक सप्ताह चलेगा। भारतीय संस्कृति के इस महाकुंभ में उज्जैन सहित भारत के 1,500 से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थी और वॉलेंटियर शामिल होंगे।
आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमोंगस्ट यूथ की मेजबानी में होगा। आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि, संस्थान के डीन प्रो. सत्यनारायण एन. गुम्मदी ने बताया तीसरी बार स्पीक मैके ये कार्यक्रम कर रहा है जिसमें शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोक कला प्रदर्शन, शिल्प कार्यशाला और फिल्मों की स्क्रीनिंग से लेकर हेरिटेज वॉक, श्रमदान, सुबह-सवेरे योगा होंगे। स्पीक मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा मोहन तिवारी, स्पीक मैके उज्जैन के पंकज अग्रवाल ने बताया यहां प्रत्येक को हर दिन एक कला सीखने और भारत के शीर्ष कलाकारों की प्रस्तुति का अनुभव अवसर देंगे। स्पीक मैके की वाइस चेयरपर्सन सुश्री सुमन डूंगा ने कहा आयोजन का मकसद नई पीढ़ी को आश्रम जैसा अद्भुत परिवेश देकर उन्हें विरासत के बारे में संवदेनशील बनाना है। सम्मेलन में हरि प्रसाद चौरसिया बांसुरी, उस्ताद अमजद अली खान सरोद, विदु पद्मा सुब्रमण्यम भरतनाट्यम जैसे कई ख्यात कलाकार की प्रस्तुतियां भी होगी।