top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रसिद्ध सिंगर प्रीतम पहुंचे महाकाल के दरबार, बोले - यहां आकर शांति मिली

प्रसिद्ध सिंगर प्रीतम पहुंचे महाकाल के दरबार, बोले - यहां आकर शांति मिली


उज्जैन- जाने-माने संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती शुक्रवार को उज्जैन आए व बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने दर्शन-पूजन कर सफलता का आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर में पुजारी नयन शर्मा ने उनका पूजन संपन्न कराया व नंदीहॉल में प्रसाद व भस्मी आदि भेंट कर सम्मान किया। आपको बता दे प्रीतम ने फिल्म तेरे लिए से संगीत की शुरुआत की व फिल्म धूम के शीर्षक ट्रेक की रचना कर फेमस हो गए। प्रीतम ने वर्ल्ड कप के लिए रणबीर कपूर के साथ टाइटल सांग तैयार कर चुके हैं। महाकाल के दर्शन कर उन्होंने कहा कि यहां आकर शांति मिली है। वे दर्शन कर काफी खुश है।

Leave a reply