संघ के वरिष्ठ श्रावक चांदमल मेहता का सम्मान किया गया
नागदा- उक्त उद्गार मालवा महासंघ द्वारा आयोजित संघ के वरिष्ठ श्रावक चांदमल मेहता का सम्मान समारोह किया गया। बुजुर्ग व्यक्ति संघ एवं समाज की धरोहर होते हैं। इनके अनुभव से शासन के कार्य करने मे संघ एवं समाज की उन्नति होती है। संघ एवं समाज को नई दिशा एवं दशा मिलती है। संघ के वरिष्ठ श्रावक चांदमल मेहता का सम्मान किया गया।