कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में सप्त सुर परिवार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत, सदाबहार फिल्मी नगमों की प्रस्तुति दी जाएगी
उज्जैन- कल रविवार को कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में सप्त सुर परिवार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सुगम संगीत, सदाबहार फिल्मी नगमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा।